जाती व्यवस्था पर बामनवादीओ द्वारा फैलाया गया झूट
आधुनिक काल मे जब जाती व्यवस्था पर सवाल उठते हैं तब धर्म कि इज्जत बचाने के लिए संघी मनुवादी दयानंदी हमेशा की तरह अगल अलग झूट का सहारा लेते हैं
उसी में से एक झूट है जाती व्यवस्था पर,
उनके झूट फैलाने की शुरुवात अंग्रेजी शब्द कास्ट सिस्टम से होती है,
अब आज के समय में हर व्यक्ति हिंदी भाषा बोलते वक्त थोड़े बहुत अंग्रेजी शब्द तो बोलता ही है,
उसी तरह जाती व्यवस्था पर बात करते हुए भी लोग आम तौर पर कास्ट सिस्टम शब्द का इस्तेमाल करते है।
तो इसी आधार पर ये लोग धर्म का बचाव करने के लिए कुतर्क करना शुरू कर देते है कि कास्ट सिस्टम हमारे धर्म का हिस्सा नहीं है, ये कास्ट शब्द पोर्तुगीज के कैस्टा शब्द से बना है।
हमारे धर्म में तो वर्ण व्यवस्था थी और वो कर्म के आधार पर,
उनके इस दुष्प्रचार के जवाब में हमने वर्ण व्यवस्था जन्म आधारित थी और कर्म व्यवसाय ना होकर आत्मा पुनर्जन्म के फिलोसॉफी का एक पार्ट है इसपर दो लेख पहले से ही लिखे है
यहां हम बात करेंगे संघी मनुवादी दयानंदी लोगों के जाती व्यवस्था के दावे पर की जाती व्यवस्था हमारे धर्म का अंग है ही नहीं
मनुस्मृति में जाती व्यवस्था
मनुस्मृति में हमे जाती व्यवस्था का काफी विस्तार से उल्लेख मिलता है
क्षत्रिय से ब्राह्मण कन्या में उत्पन्न पुत्र सुत जाती का होता है
(मनुस्मृति 10/11)
निषाद से शूद्रा में उत्पन्न पुत्र पुक्कस और शूद्र से निषाद कन्या में उत्पन्न पुत्र कुक्कटक जाती का होता है
(मनुस्मृति 10/18)
उसी तरह से इसी अध्याय के 35 वे श्लोक में तीन और हिन जातियों का उल्लेख किया है।
ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र की को जातियां क्रियालोपसे बाह्य हो गई है, वे दस्यु कहलाती है
(मनुस्मृति 10/45)
लोहार,निषाद, सोनार, धोबी, इन जातियों का अन्न न खाएं
(मनुस्मृति 4/215,216)
सोनार का अन्न आयु को और चमार का अन्न यश को नष्ट करता है
(मनुस्मृति 4/218)
चांडाल वर्ण संकर को प्राप्त पुत्र होते है
(मनु स्मृति 10/12)
बढ़ई (लोहार) का अन्न न खाएं
(मनुस्मृति 4/210)
निषाद के द्वारा आयोगवी स्त्री में उत्पन्न पुत्र को दाश (कोली) कहते है
(मनुस्मृति 10/34)
रंगसेज (रंगारी,रंजक) जाती का अन्न न खाएं
(मनुस्मृति 4/216)
तो ये थे कुछ उदाहरण मनुस्मृति में ऐसी और भी बहुत सारी जातियों का उल्लेख है।
जिनको और जातियों का उल्लेख देखना है वो 10 वा अध्याय पूरा पढ़े
व्यास स्मृति में जातियां
व्यास स्मृति के अध्याय 1 श्लोक 11,12 में कुछ जातियों का उल्लेख मिलता है
जैसे कि बढ़ई, नाई, ग्वाल, माली कायस्थ, चांडाल जातियों का उल्लेख मिलता है
उसी तरह से याज्ञवल्क स्मृती में भी जातियों के वर्ण संकरता की बात की गई है
स्कन्द पुराण में जातियां
स्कंद पुराण में 18 प्रकार की नीच जातियों का उल्लेख मिलता है
18 प्रकार की नीच। जाती है उनके लिए विधि क्रिया और स्मृति मार्ग नहीं है
(स्कन्द पुराण, चातुर्मासमहात्म्य, अध्याय 9 श्लोक 17)
उनको ब्राह्मण की सेवा करनी चाहिए यही उनका पुण्य साधन है ||18||
उसके अगले श्लोकों में फिर वो जातियां कौन कौनसी है, उनकी उपजीविका क्या है और इनमें से कौन किसके उपर नीचे है इसका उल्लेख है।
इन जातियों की सूची में
शिल्पी, नर्तक, कष्टकार, कुम्भार, धोबी, तेली, मच्छीमार(कोली), सोनार, माली, मतंग, चमार इत्यादि जातियों के नाम है
इस तरह से हम देखते है की वर्ण/ जाती व्यवस्था दोनों बामन धर्म का ही हिस्सा है
आज के समय शूद्र अति शूद्रों के वंशज पढ़ लिखकर जागृत हो गए हैं
उनका स्वाभिमान जागृत हुआ है।
इसलिए वो जाती व्यवस्था जैसी प्रथा पर सवाल उठा रहे है।
धर्म का मार्केटिंग करने वाले लोगों के पास इसका जवाब ना होने के कारण वो अलग अलग कुतर्क करके अपने धर्म का बचाव करने कि कोशिश करते है
इस तरह से हम देखते है की जाती व्यवस्था जैसी विकृत अमानवीय प्रथा का जिम्मेदार बामन धर्म ही है
puran ko ham nahi maante ...wo vedic granth nahi hai
ReplyDelete🌺शूद्रों का वेद अध्ययन एवं उसके प्रचार का अधिकार🌺 -
ReplyDeleteयथे॒मां वाचं॑ कल्या॒णीमा॒वदा॑नि॒ जने॑भ्यः।
ब्र॒ह्म॒रा॒ज॒न्या᳖भ्या शूद्राय॒ चार्या॑य च॒ स्वाय॒ चार॑णाय च।
प्रि॒यो दे॒वानां॒ दक्षि॑णायै दा॒तुरि॒ह भू॑यासम॒यं
मे॒ कामः॒ समृ॑ध्यता॒मुप॑ मा॒दो न॑मतु ॥२ ॥
( यजुर्वेद » अध्याय:26» मन्त्र:2 )
अर्थ - हे मनुष्यो ! मैं (ईश्वर ) सबका कल्याण करने वाली वेदरूप वाणी का सब जनों के लिए उपदेश कर रहा हूँ, जैसे मैं इस वाणी का ब्राह्मण , क्षत्रियों, शूद्रों और वैश्यों के लिए जैसे मैं इसका उपदेश कर रहा हूँ और जिन्हें तुम अपना आत्मीय समझते हो , उन सबके लिए इसका उपदेश कर रहा हूँ और जिसे पराया समझते हो, उसके लिए भी मैं इसका उपदेश कर रहा हूँ, वैसे ही तुम भी आगे आगे सब लोगों के लिए इस वाणी के उपदेश का क्रम चलते रहो.
____________________________
🌺शुद्रो से समानता का व्यव्हार🌺 -
रुचं॑ नो धेहि ब्राह्म॒णेषु॒ रुच॒ꣳ राज॑सु नस्कृधि।
रुचं॒ विश्ये॑षु शू॒द्रेषु॒ मयि॑ धेहि रु॒चा रुच॑म् ॥४८ ॥
(यजुर्वेद » अध्याय:18» मन्त्र:48)
अर्थ - हे ईश्वर ! आप हमारी रुचि ब्राह्मणों के प्रति उत्पन्न कीजिए, क्षत्रियों के प्रति उत्पन्न कीजिए, वैश्यों के प्रति उत्पन्न कीजिए और शूद्रों के प्रति उत्पन्न कीजिए।
मंत्र का भाव यह है कि हे परमात्मन! आपकी कृपा से हमारा स्वभाव और मन ऐसा हो जाए कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र सभी वर्णों के लोगों के प्रति हमारी रुचि हो। सभी वर्णों के लोग हमें अच्छे लगें। सभी वर्णों के लोगों के प्रति हमारा बर्ताव सदा प्रेम और प्रीति का रहे।
____________________________
🌺शुद्रो व अन्य वर्णों के पापों के लिए छमा याचना 🌺-
यद् ग्रामे॒ यदर॑ण्ये॒ यत्स॒भायां॒ यदि॑न्द्रि॒ये। यच्छू॒द्रे यदर्ये॒
यदेन॑श्चकृ॒मा व॒यं यदेक॒स्याधि॒ धर्म॑णि॒ तस्या॑व॒यज॑नमसि ॥१७ ॥
(यजुर्वेद » अध्याय:20» मन्त्र:17)
अर्थ - हे विद्वन् ! हम लोग जो गाँव में , जो जङ्गल में , जो सभा में ,जो मन में , जो शूद्र में , जो स्वामी वा वैश्य में ब्राह्मण या क्षत्रिय में , जो एक के ऊपर धर्म में तथा जो और अपराध करते हैं वा करनेवाले हैं उस सबका आप छुड़ाने के साधन हैं,
______________________________
🌺शुद्रो से प्रेमवत व्यवहार 🌺-
प्रि॒यं मा॑ दर्भ कृणु ब्रह्मराज॒न्याभ्यां शू॒द्राय॒ चार्या॑य च।
यस्मै॑ च का॒मया॑महे॒ सर्व॑स्मै च वि॒पश्य॑ते ॥
(अथर्ववेद » काण्ड:19» सूक्त:32» मन्त्र:8)
अर्थ - हे शत्रु विदारक परमेश्वर मुझको ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य और शुद्र के लिए और जिसके लिए हम चाह सकते हैं प्रत्येक विविध प्रकार देखने वाले पुरुष के लिए प्रिय कर दे .
इस प्रकार वेद की शिक्षा में शूद्रों के प्रति भी सदा ही प्रेम-प्रीति का व्यवहार करने और उन्हें अपना ही अंग समझने की बात कही गयी हैं.
________________________________
🌺शूद्र यज्ञ कर सकता है🌺 -
अ॒ग्नेस्त॒नूर॑सि वा॒चो वि॒सर्ज॑नं दे॒ववी॑तये त्वा गृह्णामि बृ॒हद् ग्रा॑वासि वानस्प॒त्यः सऽइ॒दं दे॒वेभ्यो॑ ह॒विः श॑मीष्व सु॒शमि॑ शमीष्व। हवि॑ष्कृ॒देहि॒ हवि॑ष्कृ॒देहि॑ ॥१५॥
(यजुर्वेद » अध्याय:1» मन्त्र:15)
अर्थ - मैं सब जनों के सहित और काष्ठ के मूसल आदि पदार्थ विद्वान् वा दिव्यगुणों के लिये उस यज्ञ को श्रेष्ठ विद्वान् वा विविध भोगों की प्राप्ति के लिये ग्रहण करता हूं। हे विद्वान् मनुष्य! तुम विद्वानों के सुख के लिये अच्छे प्रकार दुःख शान्त करने वाले यज्ञ करने योग्य पदार्थ को अत्यन्त शुद्ध करो। जो मनुष्य वेद आदि शास्त्रों को प्रीतिपूर्वक पढ़ते वा पढ़ाते हैं, उन्हीं को यह होम में चढ़ाने योग्य पदार्थों का विधान करने वाली जो कि यज्ञ को करने के लिये ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्रों की शुद्ध सुशिक्षित और प्रसिद्ध वाणी वेद के पढ़ने से है .
_______________________________
ReplyDelete🌺शुद्रो को नमन एवं सत्कार करना 🌺-
नम॒स्तक्ष॑भ्यो रथका॒रेभ्य॑श्च वो॒ नमो॒ नमः॒ कुला॑लेभ्यः क॒र्मारेभ्यश्च वो॒ नमो॒ नमो॑ निषा॒देभ्यः॑ पु॒ञ्जिष्ठे॑भ्यश्च वो॒ नमो॒ नमः॑ श्व॒निभ्यो॑ मृग॒युभ्य॑श्च वो॒ नमः॑ ॥२७ ॥
(यजुर्वेद » अध्याय:16» मन्त्र:27)
अर्थ - हे मनुष्यो ! जैसे राजा परिश्रम करने वालों को धन देके सत्कार करते है उसी तरह मट्टी के पात्र बनानेवालों को को नमन है अन्नादि पदार्थ और खड्ग, बन्दूक और तोप आदि शस्त्र बनानेवाले तुम लोगों का सत्कार व नमन करते हैं वन और पर्वतादि में रह कर अन्नादि देते , कुत्तों को शिक्षा करने ( कुत्तों को पालतू बनाना) तुम को अन्नादि देते और अपने आत्मा से वन के हरिण आदि पशुओं को चाहने वाले तुम लोगों का सत्कार करते हैं, वैसे तुम लोग भी करो .
___________________________
🌺ईश्वर की नज़र में सभी एक सामान है कोई बड़ा छोटा नहीं 🌺-
अज्येष्ठासो अकनिष्ठास एते सं भ्रातरो वावृधुः सौभाय ।
-(ऋग्वेद 5/60/5)
अर्थ:-ईश्वर कहता है कि हे संसार के लोगों ! न तो तुममें कोई बड़ा है और न छोटा।तुम सब भाई-भाई हो। सौभाग्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ो।
___________________________
🌺ईश्वर का आदेश मानिये और भेदभाव को त्याग दीजिए 🌺-
मनु॑र्भव (ऋग्वेद 10.53.6)
अर्थ:- ईश्वर कहता है, "मनुष्य बनों"