ब्रह्माने खुदकी बेटी पर बलात्कार करने के प्रमाण अलग-अलग ग्रंथो से
बहोत सारे हिंदुत्ववादी ब्रह्माने खुदकी बेटी पर बलात्कार करने कि बात को नकारता है उनके समाधान के लिए ये लेख है.
ऋग्वेद
ऋग्वेद के अनुसार
अपनी सुंदरी कन्या उषा के शरीर में ब्रह्मा व प्रजापति ने उस वीर्य का सेक किया।जिस समय पिता युवती कन्या के ऊपर रातिकामी हुआ aur दोनो का समागम हुआ । और जिस समय पिता ने अपनी कन्या उषा के साथ संभोग किया.....।( ऋग्वेद,मंडल 10 ,सुक्त 61,मंत्र 5- 7, सायन भाष्य, अनुवाद रामगोविंद त्रिवेदी वेदांतशास्त्र,)
शतपथ ब्राह्मण
शतपत ब्राह्मण के अनुसार
प्रजापति जिसे दयानंद सरस्वती ने वैदिक ईश्वर माना है वो अपनी लड़की उषा पर मोहित हो गया और sex कि इच्छा हुई तो sex भी कर लिया अपनी बेटी से।देवताओं के लिए ये पाप था के वैदिक ईश्वर अपनी बेटी और हमारी बहन के साथ sex करे, इसलिए देवताओ ने रुद्र से कहा के इस पाप के लिए वैदिक ईश्वर को बाँध दो, जब रुद्र ने वैदिक ईश्वर को बींध दिया तो उस वैदिक ईश्वर का आधा वीर्य यानी sperm गिर गया(शतपत ब्राह्मण 1/7/4/1 - 3)
ऐतरेय ब्राह्मण
ऐतरेय ब्राह्मण के अनुसार
प्रजापति ने अपनी लड़की देख कर भार्या के रूप में सोचा वो प्रजापति अपनी पुत्री के पास गए।देवताओ ने jab देखा के प्रजापति कैसा बुरा कर्म करता है, ऐसा सोच कर देवताओ ने ऐसा पुरुष को खोजा जो प्रजापति को मार सके।तब सब देवताओ ne रुद्र को उत्पन्न किया जिसकेअंदर प्रजापति को मारने का सामर्थ था(ऐतरेय ब्राह्मण,अध्याय3,खंड 9)
बृहदारण्यकोपनिषद
बृहदारण्यकोपनिषद के अनुसार
स्त्री ने सोचा के कैसे मुझको अपने शरीर से उत्पन कर पुत्री रूपमुझसे संभोग करता है, ऐसा सोच कर वो छिपने के लिए गाय बन गईऔर पिता बैल बन कर संभोग किया जिससे गाय पैदा हुई।इसी तरह कन्या अलग अलग रूप में छिपती रही और पिता उसके साथ उन्ही रूप में संभोग करता रहा और अलग अलग प्राणियों को जन्म देता रहा(बृहदारण्यक उपनिषद, अध्याय 1, ब्रह्मण 4, श्लोक4)
भागवत पुराण
भागवत पुराण के अनुसार
ब्रह्मा की कन्या सरस्वती बड़ी सुंदर थी, उसे देख कर ब्रह्मा काममोहित हो गए।उनका ऐसा अधर्म देख कर उनके पुत्र ने समझाया के आप अपनी पुत्री से संभोग करने का पाप कैसे कर सकते है(श्रीमदभगवद महापुराण, स्कन्द 3 ,अध्याय 12, श्लोक 28 - 31)
मत्स्य पुराण
मत्स पुराण के अनुसार
ब्रह्मा ने अपने शरीर से अपनी पुत्री को उत्पन्न किया और अपनी पुत्री की सुंदरता को देख कर बार बार देखने लगे और तारीफ करने लगे।ब्रह्मा को अपनी पुत्री की सुंदरता के सिवा कुछ नही दिखता था।वो कामदेव से मोहित हो गए थे।तब ब्रह्मा ne अपने सारे पुत्रो को प्रजाओं की रचना करने भेज दिया और अपनी पुत्री से संभोग किया और उस संभोग से उनका पुत्र मनु पैदा हुआ (मत्स्य पुराण, अध्याय 3, श्लोक32- 45)
नोट: कुछ ग्रंथो मे ब्रह्मा को प्रजापती कहा गया है.
///////////////////////////////////
उपर के सभी ग्रंथो से सिद्ध है कि ब्रह्मा ने खुदकी बेटी के साथ बलात्कार किया था.
और इसिलिये ज्योतीराव फुलेने भी ब्रह्मा को बेटीचोद कहा था.
Bahut badhiya dhanyvad
ReplyDeleteBhut badhiya sir
Deleteतुम सब 😋 मुर्ख हो...सायण मुर्ख ने शब्दों के स्थूल अर्थ किए हैं l उसको वेदों के सही अर्थ नहीं करने आए....पिता दुहिता आदि शब्दों से उसने पिता और पुत्री अर्थ लिए हैं जब के ये आकाश में ☀ और उषा काल के वर्णन हैं l
Deleteशत प्रतिशत प्रामाणिक जानकारी के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद जी🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteGhanta ved aise sanskar dete hain ved 😂😂😂
ReplyDeleteवेद 🔔 👎 तुम हो
Delete