जाती व्यवस्था पर बामनवादीओ द्वारा फैलाया गया झूट
आधुनिक काल मे जब जाती व्यवस्था पर सवाल उठते हैं तब धर्म कि इज्जत बचाने के लिए संघी मनुवादी दयानंदी हमेशा की तरह अगल अलग झूट का सहारा लेते हैं उसी में से एक झूट है जाती व्यवस्था पर, उनके झूट फैलाने की शुरुवात अंग्रेजी शब्द कास्ट सिस्टम से होती है, अब आज के समय में हर व्यक्ति हिंदी भाषा बोलते वक्त थोड़े बहुत अंग्रेजी शब्द तो बोलता ही है, उसी तरह जाती व्यवस्था पर बात करते हुए भी लोग आम तौर पर कास्ट सिस्टम शब्द का इस्तेमाल करते है। तो इसी आधार पर ये लोग धर्म का बचाव करने के लिए कुतर्क करना शुरू कर देते है कि कास्ट सिस्टम हमारे धर्म का हिस्सा नहीं है, ये कास्ट शब्द पोर्तुगीज के कैस्टा शब्द से बना है। हमारे धर्म में तो वर्ण व्यवस्था थी और वो कर्म के आधार पर, उनके इस दुष्प्रचार के जवाब में हमने वर्ण व्यवस्था जन्म आधारित थी और कर्म व्यवसाय ना होकर आत्मा पुनर्जन्म के फिलोसॉफी का एक पार्ट है इसपर दो लेख पहले से ही लिखे है यहां हम बात करेंगे संघी मनुवादी दयानंदी लोगों के जाती व्यवस्था के दावे पर की जाती व्यवस्था हमारे धर्म का अंग है ही नहीं मनु...