Posts

क्या छुआछूत मुघल अंग्रेज़ो की देन है ? भाग 2

Image
3 अक्टूबर के एक लेख में हमने धर्मसूत्र और मनुस्मृति के श्लोक, और विदेशी यात्री के वृत्तांत से साबित किया था कि छुआछूत बामन धर्म का एक हिस्सा है और ये प्रथा प्राचीन समय से रही है।  इसी बात को साबित करते हुए हम स्मृति ग्रंथो के कुछ और श्लोक देकर अपनी बात साबित करते है  संवर्त स्मृति संवर्त स्मृति के अनुसार  चांडाल,पतित,मुर्दा,अछुत, रजस्वला स्त्री इनका स्पर्श करने पर वस्त्रों सहित स्नान करे  (संवर्त स्मृति 183)  अत्रि स्मृति  जो जातियां स्पर्श करने योग्य नहीं है उनके स्पर्श करने वाले द्विज को स्नान करना योग्य है (अत्रि स्मृति 73)  यम स्मृति  यदि रात्रि के समय में चांडाल अथवा श्वपच छु ले तो स्नान करना उचित है। और फिर वहां रात्रि में निवास न करके शीघ्र स्नान करे  (यम स्मृति 64)  मनुस्मृति  मनुस्मृति के 5 वे अध्याय में है कि  चांडाल, रजस्वला, पतित, प्रसुतिका,  शवके स्पर्श के बाद स्नान करना चाहिए  ( मनुस्मृति 5/85)  भृगु संहिता  भृगु संहिता के अनुसार   चांडालों , सात अंत्यज जातियों , अंतरजातीय विवाहों की ...

भागवत पुराण भांग के नशे में लिखा गया ग्रंथ

Image
 भगवत पुराण भांग के नशे मे लिखा गया ग्रंथ  भगवत पुराण 18 प्रमुख पुरानो मे से एक हैं  आस्था संस्कार चॅनल पर प्रवचन देणे वाले कथा वाचक बाबा पंडे सबसे ज्यादा कथा इसी पुराण की बताते है ।  इस ग्रंथ में ऐसी ऐसी बाते लिखी गई है जिसे पढ़ के कोई साइंटिस्ट कपड़े सीने की रस्सी लेकर केले के पेड़ को लटक कर आत्महत्या कर लेगा ।  14000 किमी ऊंचा पेड़  भागवतकार को ऐसे पेड़ की जानकारी थी जो ग्यारह सौ योजन ( 14,080 कि.मी. ) ऊंचा था  चतुर्बेतेषु चूतजंबूकदंबन्यग्रोधाश्चत्वारः पादपप्रवराः पर्वतकेतव इवाधिसहस्रजनो नाहास्तावद् विटपविततयः शतयोजनपरिणाहाः . भगवत पुराण 5-16-12  अर्थात इन चारों - मंदर , मेरुमंदर , सुपार्श्व और कुमुद पर्वत - के ऊपर इन की जाओं के समान क्रमशः आम , जामुन , कदंब और बड़ के चार पेड़ हैं . इन में से स्यक ग्यारह सौ योजन ( 14,080 कि.मी. ) ऊंचा है और इतना ही इन की शाखाओं विस्तार है . इन की मोटाई सौसौ योजन ( 1,280 कि.मी. ) है . पहाड़ पर ग्यारह मायोजन ( 14,080 कि.मी. ) शिव के वीर्य से सोने चांदी की उत्पत्ति  भागवत पुराण में शिव और मोहिनी की कथा आती है...

बॉलीवुड हिन्दू विरोधी या बामनवादी

Image
बामन लोक आपने बामन धर्मी लोगो को कट्टर बनाने के लिए हमेशा काल्पनिक शत्रु तयार करते रहते है,  उसी में से एक बॉलीवुड भी है,  कहा जा रहा है कि अहमदाबाद में IIM प्रोफेसर धीरज शर्मा ने एक रिसर्च कि थी जिसके अनुसार 1950 से 2010 तक कि ज्यादातर बॉलीवुड मूवीज मी विलेन, अत्याचारी, भ्रष्टाचारी लालची नेता, इत्यादि ज्यादातर सवर्ण दिखाए जाते है।  इससे उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि बॉलीवुड हिन्दू विरोधी है।  धीरज शर्मा की इस रिसर्च पर बहुत सारे लेख लिखे गए, वीडियो बनाए गए, यहां तक कि सुधीर चौधरी ने उसपर एक D N A टेस्ट दिखाय।  वैसे ये बात सही है कि बॉलीवुड मूवीज में विलेन के ज्यादातर सरनेम सवर्ण जाति के होते है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये सब हिन्दू विरोधी होने के कारण है।   इसके पीछे का कारण ये है हर बड़े क्षेत्र में ज्यादातर सवर्ण जाती के ही लोग होते है।  अब कथा लिखने वाला अपनी कथा के पात्रों को वहीं सरनेम देगा जो उसे बार बार हर जगह सुनाई दे रहे है।  जो SC St obc के सरनेम होते है वो तो दूसरे राज्यो के लोगो ने सुने भी नहीं होते।  जैसे अगर किसी नॉन ब...

रामराज्य का भांडा फोड

Image
रामराज्य शब्द का उपयोग एक आदर्श समाज व्यवस्था के रूप में किया जाता है ऎसी व्यवस्था जिसमें समाज के सभी लोग सुखी हो सम्पन्न हो।  पुरातनवादी ही नही बल्की खुदको सेक्युलर कहने वाले भी इस शब्द का उपयोग ज़रूर करते है आदर्श समाज व्यवस्था के रूप में। रामराज्य को , राम के समय की शासन और समाज व्यवस्था को , एक आदर्श में प्रस्तुत किया जाता है तो यह देखना जरूरी हो जाता है कि रामराज्य की विशेषताएं क्या थीं . क्या सचमुच रामराज्य एक आदर्श शासन प्रणाली थी जिस में लोग सुखी , समृद्ध और कर्तव्यनिष्ठ थे और जिस में शासक या राजा जनता के प्रति अपने दायित्वों को कुशलता से निभाता था ? उत्तर कांड में राम का राजा के रूप में उल्लेख आया है  इसलिए रामराज्य कैसा था यह भी उत्तर कांड के आधार पर ही जाना जा सकता है।  एक और बात ये भी है कि रामराज्य संकल्पना का इतना फेमस होना भी इस बात का प्रमाण है कि लोगो ने कभी उत्तर कांड को प्रक्षिप्त नहीं माना है  राम की दिनचर्या  उन की दिनचर्या ऐसी होती थी कि उस में राजकरण के लिए ध्यान देने का समय निकाल पाना संभव नहीं दिखता। राम की दिनचर्या गायकों और वादकों द्वा...

क्या छुआछूत मुघल अंग्रेज़ो की देन है ?

Image
कालबाह्य धर्म कि इज्जत बचाने के लिए संघी मनुवादी, दयानंदी, कथावाचक बाबा पंडे पुरोहित तरह तरह के झुठ बोलते रहते है, जिसका खंडन भी हमने समय समय पर किया है।  उसी मे से एक दुष्प्रचार है कि छुआछुत का बामन धर्म से कोई लेना देना नहीं है ये प्रथा मुगल अंग्रेजों के कारण शुरू हुई थी।  इसलिए हम उन्हीं के ग्रंथो से दिखा देंगे कि छुआछुत बामन धर्म का अभिन्न अंग है। शुद्र का अन्न न खाएं प्रमुख धर्मसुत्रो के अनुसार यदि व्यक्ति उच्चवर्ण का है तो उसके लिए शूद्र के अन्न का भक्षण नहीं करना चाहिए । क्योंकि शूद्रों वर्गों में सबसे निम्न कोटि का माना है । यदि व्यक्ति अज्ञानवश या ज्ञानपूर्वक भी शूद्र के अन्न का भक्षण करता है तो वह पाप से ग्रस्त माना जाता है और अपवित्र हो जाता है । इस अपवित्रता से मुक्त होने के लिए सूत्रकारों एवं स्मृतिकारों के मतानुसार प्रायश्चित विधान इस प्रकार हैं । बौधायन के कथनानुसार शूद्र के अन्न का भक्षण करने से जो अपवित्रता उत्पन्न हो गयी है । प्रसृतयावक ' नामक प्रायश्चित साधन से इस पाप से मुक्त हो सकता है । पापी व्यक्ति कहे कि यव घृत है , यव मधु है , यव जल है , यव अमृत है । त...

क्या ब्राह्मण वीर्य की डिमांड सबसे ज्यादा है

Image
पिछले कुछ सालों से एक खबर को सोशल मीडिया पर बोहोत वायरल किया गया है कि  ब्राह्मण वीर्य डिमांड सबसे ज्यादा है अगर आप किसी भी वेबसाइट पर इस खबर को पढ़ोगे तो वहां ये भी लिखा है कि मुस्लिम कपल्स डोनर शिया है या सुन्नी ये पुछते है याने कि जिनके अंदर जाती धर्म की भावना ज्यादा है उन्हें अपने जाती धर्म के डोनर का ही वीर्य चाहिए होता है  यहा भी ऐसा ही है ब्राह्मण वीर्य की डिमांड करने वाले कपल्स भी ब्राह्मण ही होते है  इस खबर में ऐसा कही नहीं लिखा है कि किसी दूसरी जाती के कपल्स ने ब्राह्मण डोनर के वीर्य की मांग की हो  असल में तथाकथित उच्चवर्णिय अपनी तथाकथित वंश शुद्धता को ज्यादा महत्व देते है इसलिए वो अपनी तथाकथित वंश शुद्धता के लिए वीर्य अपने ही जाती के डोनर का मांगेंगे  तो इस खबर में बस इतना ही सिद्घ होता है कि अपनी जाती के डोनर की मांग करने में ब्राह्मण सबसे नंबर 1 है  नाकी ये सिद्ध होता है कि दुसरे जाती के लोग ब्राह्मण वीर्य की डिमांड कर रहे है  वो बात अलग है कि डाक्टर को डोनर का धर्म बताने की परमिशन है लेकिन जाती बतने की नहीं

रामायण के कुछ खतरनाक आंकडे

Image
वाल्मिकी रामायण मे लिखा है कि,  राम 11 हजार वर्षो तक अयोध्या पर राज करेगा  (बालकांड 1/ 97)  दशरथ ने 60 हजार वर्षो से ज्यादा समय तक अयोध्या पर राज किया (बालकांड सर्ग 20, श्लोक 10,11)  शुद्र शंबुक के तपस्या से जिस ब्राह्मण बच्चे कि मृत्यू हुई थी वो 5 हजार साल का था  (उत्तरकांड सर्ग 73, श्लोक 5) राम ने अपने धनुष्य बाण से 14000 भयंकर राक्षसो को कुछ हि मिनट मे मारा  (अरण्यकांड सर्ग 30, श्लोक 30,31) जन्म होते हि कुंभकर्ण को बहोत भुख लगने के कारण उसने हजारो लोगों को खा लिया था  (युद्धकांड सर्ग 61, श्लोक 13)  हनुमान ने 800 मिल चौडे समुद्र को छलांग लगाकर पार किया था (सुंदर कांड सर्ग 1)  ==================  तो ये थे वाल्मिकी रामायण के कुछ मजेदार आंकडे ===============  सहायक ग्रंथ रामायण या सितायण, सुरेंद्र अज्ञात, पृष्ठ 66,67,68  सम्यक प्रकाशन दिल्ली
Image
बामनो का व्याभिचारी और बलात्कारी चरित्र   विदेशी बामन अपने-आप को श्रेष्ठ और संस्कारी मानते है, कोई कहता है वो महान कर्मो के कारण श्रेष्ठ हुये, कोई कहता है वो सात्विक आहार से श्रेष्ठ हुये. ये लोग अपने आप बडा हि चरित्रवान मानते है,  इसलिए हम इस लेख के माध्यम से बामन चरित्र कि समिक्षा करने वाले है,  आप इस लेख को संक्षिप्त बामन चरित्रमानस् भी कह सकते है.  बामन पराशर  महाभारत आदिपर्व मे सत्यवती अपने साथ विवाह से पहले हुई एक घटना भिष्म को बताती है  वह कहती है, एक दिन मैं नाव पर गई हुई थी. उन दिनो मे जवान थी. यमुन नदी पार कर के महर्षी पराशर मेरी नाव पर आ गये और मुझे देखकर काम पिडित हो गए.  यदि संभोग न करती तो ऋषी शाप दे सकता था.  उन्होंने अपनी योगशक्ती से अंधेरा कर दिया और मुझे अपने वश मे कर लिया. ऋषि ने मुझे वरदान दिया कि इस संभोग के परिणामस्वरुप तुम बच्चे को जन्म देकर फिर से कन्या बन जाओगी तुम्हारी योनी की झिल्ली पहले जैसी हो जाएगी.  (महाभारत आदिपर्व 104) बामन शंकराचार्य  आदि शंकराचार्य के बारे मे शंकर दिग्विजय मे है कि जब उसने मंडन मिश्...