Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना के कारण मंदिरो पर आक्षेप क्यों ?

Image
  कोरोना बिमारी जबसे फैली है तब से नास्तिक बुद्धीवादीओ ने देवताओ पर कई सवाल उठाये है जिसके तार्किक जवाब देने मे धार्मिक लोग असमर्थ है.  नास्तिक बुद्धीवादीओ के अकाट्य तर्को के कारण धर्म का मार्केट डाऊन ना हो जाये इसलिए अब धर्मांध लोग सतर्क हो गये है.  वो तरह तरह के कुतर्क करके अपने देवताओ को बचाने मे लगे है.  धर्मांध लोगो का कहना है कि बडे बडे मंदिर करोडो रुपये कि सहायता दे रहे है फिर भी मंदिरो पर सवाल क्यों उठाया जा रहा है.  हमारा कहना है कि किसी मंदिर ने अगर करोडो कि सहायता कि है तो इसमे कोई बडी बात नही है ये 1000 रुपये मे से 1 रुपये देने जैसा है.  धार्मिक लोग अपनी आर्थिक स्थिती के आधार पर मंदिर मे दान करते है.  वो इस मानसिकता के कारण दान करते है कि उन्हें दान करते हुये उनका देवता उन्हें देख रहा है अब वो खुश होकर उन्हें और अमीर बना देना , हर समस्या मे उनका देवता उन्हें मदत करेगा इत्यादी.  मंदिरो मे ज्यादातर पैसा तो भ्रष्टाचारी नेता और वैश्य व्यापारीओ का हि होता. जिन्होंने आम लोगों का आर्थिक शोषण किया होता है.  अ...

क्या शंबुक वध कि कथा मिलावटी है ?

Image
शंबुक वध कि कथा लगभग सभी जागृत बहुजन जानते है यहा तक राम के नाम से अपनी दुकान चलाने वालो को भी यह कथा अच्छी तरह से पता है. इसलिए हम लेख मे वाल्मिकी रामायण मे आये शंबुक वध कि  विस्तार से चर्चा ना करके उसपर लिपापोती करने वालो को जवाब देने वाले है. लेकिन लेख का संतुलन बना रहे इसलिए हम संक्षिप्त मे शंबुक वध कि कथा का उल्लेख करते है. वाल्मिकी रामायण के अनुसार रामराज्य मे एक ब्राह्मण बालक कि मृत्यू हो जाती है ब्राह्मण अपने बालक के मृत्यू का सारा दोष राम को देता है. तब वही बैठा नारद कहता है कि शुद्र को तपस्या करने का अधिकार नही है. निश्चित हि आपके राज्य मे कोई शुद्र तपस्या कर रहा है.  तब राम उस शुद्र को ढुंढ  कर उसका वध कर देता है. जिज्ञासु पाठक अगर शंबुक वध को विस्तार से जानना चाहते है तो वाल्मिकी रामायण उत्तरकांड  73,74,75,76 पढे फिलहाल हम बात करते है संघी मनुवादी,दयानंदी,कथा वाचक बाबा पंडे पुरोहितो कि जो इस कथा को नकारने के लिए तरह तरह के हतकंडे अपनाते है. क्योंकी राम के नाम से संघीओ कि राजनिती चलती है, कथा वाचक बाबा पंडे पुरोहितो का पेट चलता है. दयान...

क्या वर्णव्यवस्था कर्म आधारीत थी ?

Image
कालबाह्य अमानविय धर्म कि इज्जत बचाने के लिए संघी मनुवादी,दयानंदी कथा वाचक बाबा पंडे पुरोहित पिछले कुछ दशक से काफी झुठ फैलाते आये है. जब बुद्धीवादीओ कि तरफ से आक्षेप किया जाता है कि आपके तथाकथित महान धर्म मे जन्म आधारीत कोई उच्च निच क्यों है? तब ये लोग धर्म कि इज्जत बचाने के लिए दुष्प्रचार करते है कि धर्मग्रंथो मे कोई जन्म से उच्च निच नही है वर्ण व्यवस्था तो कर्म के आधार पर थी. लेकिन क्या सच मे वर्ण व्यवस्था कर्म के आधार पर थी या फिर ये अमानविय धर्म कि इज्जत बचाने के लिए किया गया एक दुष्प्रचार है आयीये जानते है मनुस्मृति  दुष्प्रचार करने वाले सबसे पहले मनुस्मृति के नाम से एक श्लोक प्रचारीत करते है जन्मना जायते शूद्र: कर्मणा द्विज उच्यते। अर्थात जन्म से सभी शूद्र होते हैं और कर्म से ही वे ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र बनते हैं। ये श्लोक मनुस्मृति के कौनसे अध्याय का कौनसा श्लोक है ये नही बताते. असल मे ऐसा कोई श्लोक मनुस्मृति मे है हि नही. मै सभी संघी मनुवादी दयानंदी कथावाचक बाबा पंडे पुरोहितो को चुनौती देता हु कि वो उपर के श्लोक को मनुस्मृति मे दिखा दे. असल मे...

जानीये वैदिक जेहाद क्या है

Image
दोस्तो आज हम जानेंगे वैदिक जेहाद के बारे मे  ये जेहाद भापजा जैसी राजनैतिक पार्टि और आर.एस.एस , बजरंग दल,विश्व हिंदु परिषद, हिंदु महासभा जैसे संघटनो द्वारा किया जाता है.  इस वैदिक जेहाद का मुख्य उद्देश है संविधान हटाकर मनुस्मृति लागु करना और भारत को वैदिक राष्ट्र बनाना.  इस जेहाद के दो मुख्य प्रकार है  1) कट्टर जेहाद 2) वैचारीक जेहाद   सबसे पहले जान लेते है वैचारिक जेहाद के बारे मे  वैचारिक जेहाद के 5 प्रकार है  i) आर्थिक जेहाद= आर्थिक जेहाद के अनुसार हिंदुओ को ये कहा जाता है कि हिंदु कोई भी चिज सिर्फ हिंदु से खरीदे. मुस्लिम समाज का आर्थिक बहिष्कार करे.  इस जेहाद को सबसे ज्यादा सोशल मिडियापर भाजपा आईटी सेल  करती है  ii) ऐतिहासिक जेहाद= इस जेहाद के अनुसार हिंदुओ को ऐसा इतिहास पढाया जाता है जिससे वो मुस्लिम समाज से नफरत करे. हिंदुओ को ये कहा जाता है मुस्लिम राजाओ ने हमारे मंदिरे तोडे, हिंदु स्त्रीयों पर बलात्कार किया,इत्यादी. इन सब बातो के आधार पर हिंदुओ को कहा जाता है कि वो वर्तमान के मुस्लिम समाज से नफर...

क्या सतीप्रथा मुस्लिम आक्रमण के कारण शुरु हुई थी ?

Image
क्या सती प्रथा मुस्लिम आक्रमण के कारण शुरु हुई थी? अमानविय धर्म कि इज्जत बचाने वाले संघी मनुवादी, कथावाचक बाबा पंडे पुरोहित,दयानंदी इन सबका सती प्रथा पर मत है कि ऐसी कोई प्रथा हिंदु धर्म मे थी हि नही. मुस्लिम आक्रमणकारी हिंदु स्त्रीयों को उठा ले जाते थे इसलिए मजबुरी से यह प्रथा शुरु हुई. लेकिन क्या यह बात सही है? या फिर ये अपने अमानविय धर्म कि इज्जत बचाने कि एक धुर्त निती है ?  चलिए जानते है #ऐतिहासिक_प्रमाण सतीप्रथा का पहला ऐतिहासिक प्रमाण गुप्तकाल का मिला है. महाराज भानुप्रताप  के सैनिक गोपराज कि युद्ध मे मृत्यू होने पर उसकी पत्नी सती होती है. इस प्रथा का प्राचिनतम ऐतिहासिक प्रमाण इ.स. 510 मे मिला है. ऐरण के शिलालेख मे सतीप्रथा का गौरवपूर्ण उल्लेख किया गया है. (अर्लि इंडीया,रोमिला थापर पृष्ठ 237) मुस्लिम आक्रमण 8 वी सदी से शुरु हुये थे लेकिन सतीप्रथा के ऐतिहासिक प्रमाण हमे मुस्लिम आक्रमण के सेकडो साल पहले के मिले है. इससे सिद्ध है कि इस प्रथा का मुस्लिम आक्रमण से कोई संबंध नही है. #कलचुरी_राजवंश_का_अभिलेख ग्यारहवीं सदी ईस्वी का यह ऐतिहासिक प्रमा...