महाभारत आदीपर्व : सेक्स कि मजेदार कथाएं
मैने बचपन से सुना था कि महाभारत मे काफी ज्ञान विज्ञान तत्वज्ञान राजनैतिक ज्ञान है. महाभारत का ज्ञान विज्ञान तत्वज्ञान जानने के लिए मैने महाभारत पढना शुरु किया तो इसके आदिपर्व मे मुझे प्रमुख पात्रो कि जन्म कथायें मिली जो इस प्रकार से है. #दुष्यंत_और_शकुंतला महाभारत कि शुरवात राजा भरत से होती प्रतीत होती है. एक बार राजा दुष्यंत शिकार के लिए वन मे गये. पास हि कण्व ऋषी का आश्रम देख कर वहा चले गए. वहा ऋषी तो नही थे परंतु एक सुंदर लडकी थी. उसे देख कर राजा उस पर लट्टु हो गया. कहने लगा ऐसे खुसट ऋषी तुम्हारे पिता नही हो सकते. इसपर शकुंतला उसे बताती है मेरे पिता तो विश्वमित्र थे, जिनकी तपस्या भंग करने के लिए इंद्र ने मेनका अप्सरा को भेजा मेनका और विश्वमित्र के सेक्स से एक लडकी का जन्म हुआ. जिसे नदी के किनारे फेक कर तपस्या भंग करने का काम पुरा होने के कारण वह वापस इंद्र के पास चली गयी. उस लावारीस बच्ची को शकुंतो नामक पक्षीओ ने पाला इसलिए वो शकुंतला कहलाई. मै वही शकुंतला हु जिसे अब कण्व ऋषी ने पुत्री बना कर यहां आश्रम मे रखा हुआ है. राजा द...