Posts

Showing posts from February, 2020

क्या वाल्मिकी शुद्र थे?

Image
किसी जाती का ब्राह्मणीकरण करना हो तो संघी 2 तरीके अपनाते है. या तो उस जाती मे कोई धर्मरक्षक राजा तयार करो या फिर उस जाती को किसी काल्पनिक ऋषी का वंशज बना दो. भंगी जाती का ब्राह्मणीकरण करने के लिए भी संघीओ ने यही तरीका अपनाया है. वाल्मिकी को शुद्र कहने का दुसरा कारण यह भी है कि अपने धर्म को सजावटी दिखाया जा सके और कह सके कि वर्णव्यवस्था कर्म के आधार पर थी. लेकिन क्या सच मे शुद्र वाल्मिकी कर्म से ब्राह्मण बन गये थे ? या फिर यह 21 वी सदी मे अपने धर्म को सजावटी दिखाने का एक षडयंत्र है ? वाल्मिकी ने रामायण मे दो जगह अपना परिचय दिया है हे राम मै प्रचेता का दसवां पुत्र हु ( वाल्मिकी रामायण उत्तरकांड 96/19) यह आख्यान भविष्य और उत्तरसहित प्रचेता के पुत्र ने रचा है जिसका ब्रह्म ने भी सन्मान किया है (उत्तरकांड 111/11) वाल्मिकी खुदको प्रचेता के पुत्र बता रहे है, यह प्रचेता कौन है ? मनुस्मृति मे लिखा है कि वह ब्रह्मा का पुत्र था ब्रह्मा ने मरीचि,अत्रि,अंगिरा,पुलस्त्य,पुलह,क्रतु,प्रचेता,वासिष्ठ,भृगु और नारद इन दस पुत्रो को उत्पन्न किया (मनुस्मृति 1/35) वाल्मिकी के पिता...

कुछ कामयाब लोग धार्मिक क्यों है ?

Image
  ब्रिटन के 15 सांसद और 3 मंत्रीओ ने गिता कि शपथ लेने कि खबर से भारत के हिंदुत्ववादी काफी खुष है, इसे वो अपने धर्म कि महानता समज रहे है. हालांकी ये कोई पहली बार नही हुआ है हिंदु मुस्लिम इससे पहले भी ऐसी हरकते करते आये है.  2018 का फिफा वर्ल्ड कप फ्रान्स ने जिता था. उस टिम मे 6 खिलाडी मुस्लिम होने के कारण मुस्लिम इसे इस्लाम कि महानता बता रहे थे. 2019 मे क्रिकेट वर्ल्ड कप जितने पर इंग्लंड के इसाई कप्तान ने कहा था अल्लाह हमारे साथ है. लंडन का मेयर भी धार्मिक मुस्लिम हि है. लगभग हर बडे क्षेत्र मे हमे धार्मिक लोग देखने को मिलते है. आखीर ऐसा क्या कारण है कि हिंदु इस्लाम ख्रिश्चन इन तिन धर्मो मे जन्मे ज्यादातर कामयाब लोग धार्मिक होते है और अपने धर्मग्रंथो पर पुरी आस्था रखते है? इसके पिछे का कारण है बचपन मे मा-बाप और अन्य रिश्तेदारो ने लगाया हुया धर्म का नशा. बच्चा जब अज्ञानी होता है तभी से उसे धर्मग्रंथो पर आस्था रखनी सिखायी जाती है.बचपन मे हि उसे धर्मग्रंथो कि अलग अलग कथाये सुनाई जाती है.ग्रंथो के पात्र उसे अपने आदर्श पात्र लगने लगते है. इसलिए वो बच्चा आगे चल कर कि...