Posts

Showing posts from May, 2021

बामन धर्म की छुआछूत प्रथा पर भगत सिंग के विचार

Image
 हिंदुत्वादी जो अपने धर्म की हर बुराई को मुगल अंग्रेज़ो पर थोपना चाहते है, उन्हें उनके धर्म की कु प्रथा छुआछूत पर भगत सिंह के विचार जानने चाहिए  भगत सिंग अपने ' अछूत का सवाल ' नामक लेख में लिखते है  (समस्या यह है कि 30 करोड़ की जनसख्यावाले देश में जो 6 करोड लोग अछत कहलाते हैं , उनके स्पर्श मात्र से धर्म भ्रष्ट हो जायेगा ! उनके मन्दिरों में प्रवेश से देवगण नाराज हो उठेंगे ! कुएँ से उनके द्वारा पानी निकालने में कुआ अपवित्र हो जायेगा ! ये सवाल बीसवीं सदी में किये जा रहे हैं , जिन्हें कि सुनते ही शर्म आती है ।) आगे वो समाज सुधार का नाटक करने वाले मदन मोहन मालवीय की पोल खोल करते है  (इस समय मालवीय जैसे बडे समाज सुधारक अछूतो के बड़े प्रेमी न जाने क्या क्या पहले एक मेहतर के हाथो  गले में हार डलवा लेते है लेकिन कपड़े सहित स्नान किए बिना स्वय को अशुद्ध समजते है, क्या खूब यह चाल है)  आगे वो अछूतों के इस्लाम में हुए धर्मांतरो का समर्थन करते है और उनकी प्रशंसा करते है  (अधिक अधिकारों की माँग के लिए अपनी - अपनी कौम की संख्या बढ़ाने की चिन्ता सभी को हुई । मस्लिमों न...