Posts

Showing posts from December, 2020

क्या छुआछूत मुघल अंग्रेज़ो की देन है ? भाग 2

Image
3 अक्टूबर के एक लेख में हमने धर्मसूत्र और मनुस्मृति के श्लोक, और विदेशी यात्री के वृत्तांत से साबित किया था कि छुआछूत बामन धर्म का एक हिस्सा है और ये प्रथा प्राचीन समय से रही है।  इसी बात को साबित करते हुए हम स्मृति ग्रंथो के कुछ और श्लोक देकर अपनी बात साबित करते है  संवर्त स्मृति संवर्त स्मृति के अनुसार  चांडाल,पतित,मुर्दा,अछुत, रजस्वला स्त्री इनका स्पर्श करने पर वस्त्रों सहित स्नान करे  (संवर्त स्मृति 183)  अत्रि स्मृति  जो जातियां स्पर्श करने योग्य नहीं है उनके स्पर्श करने वाले द्विज को स्नान करना योग्य है (अत्रि स्मृति 73)  यम स्मृति  यदि रात्रि के समय में चांडाल अथवा श्वपच छु ले तो स्नान करना उचित है। और फिर वहां रात्रि में निवास न करके शीघ्र स्नान करे  (यम स्मृति 64)  मनुस्मृति  मनुस्मृति के 5 वे अध्याय में है कि  चांडाल, रजस्वला, पतित, प्रसुतिका,  शवके स्पर्श के बाद स्नान करना चाहिए  ( मनुस्मृति 5/85)  भृगु संहिता  भृगु संहिता के अनुसार   चांडालों , सात अंत्यज जातियों , अंतरजातीय विवाहों की ...

भागवत पुराण भांग के नशे में लिखा गया ग्रंथ

Image
 भगवत पुराण भांग के नशे मे लिखा गया ग्रंथ  भगवत पुराण 18 प्रमुख पुरानो मे से एक हैं  आस्था संस्कार चॅनल पर प्रवचन देणे वाले कथा वाचक बाबा पंडे सबसे ज्यादा कथा इसी पुराण की बताते है ।  इस ग्रंथ में ऐसी ऐसी बाते लिखी गई है जिसे पढ़ के कोई साइंटिस्ट कपड़े सीने की रस्सी लेकर केले के पेड़ को लटक कर आत्महत्या कर लेगा ।  14000 किमी ऊंचा पेड़  भागवतकार को ऐसे पेड़ की जानकारी थी जो ग्यारह सौ योजन ( 14,080 कि.मी. ) ऊंचा था  चतुर्बेतेषु चूतजंबूकदंबन्यग्रोधाश्चत्वारः पादपप्रवराः पर्वतकेतव इवाधिसहस्रजनो नाहास्तावद् विटपविततयः शतयोजनपरिणाहाः . भगवत पुराण 5-16-12  अर्थात इन चारों - मंदर , मेरुमंदर , सुपार्श्व और कुमुद पर्वत - के ऊपर इन की जाओं के समान क्रमशः आम , जामुन , कदंब और बड़ के चार पेड़ हैं . इन में से स्यक ग्यारह सौ योजन ( 14,080 कि.मी. ) ऊंचा है और इतना ही इन की शाखाओं विस्तार है . इन की मोटाई सौसौ योजन ( 1,280 कि.मी. ) है . पहाड़ पर ग्यारह मायोजन ( 14,080 कि.मी. ) शिव के वीर्य से सोने चांदी की उत्पत्ति  भागवत पुराण में शिव और मोहिनी की कथा आती है...

बॉलीवुड हिन्दू विरोधी या बामनवादी

Image
बामन लोक आपने बामन धर्मी लोगो को कट्टर बनाने के लिए हमेशा काल्पनिक शत्रु तयार करते रहते है,  उसी में से एक बॉलीवुड भी है,  कहा जा रहा है कि अहमदाबाद में IIM प्रोफेसर धीरज शर्मा ने एक रिसर्च कि थी जिसके अनुसार 1950 से 2010 तक कि ज्यादातर बॉलीवुड मूवीज मी विलेन, अत्याचारी, भ्रष्टाचारी लालची नेता, इत्यादि ज्यादातर सवर्ण दिखाए जाते है।  इससे उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि बॉलीवुड हिन्दू विरोधी है।  धीरज शर्मा की इस रिसर्च पर बहुत सारे लेख लिखे गए, वीडियो बनाए गए, यहां तक कि सुधीर चौधरी ने उसपर एक D N A टेस्ट दिखाय।  वैसे ये बात सही है कि बॉलीवुड मूवीज में विलेन के ज्यादातर सरनेम सवर्ण जाति के होते है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये सब हिन्दू विरोधी होने के कारण है।   इसके पीछे का कारण ये है हर बड़े क्षेत्र में ज्यादातर सवर्ण जाती के ही लोग होते है।  अब कथा लिखने वाला अपनी कथा के पात्रों को वहीं सरनेम देगा जो उसे बार बार हर जगह सुनाई दे रहे है।  जो SC St obc के सरनेम होते है वो तो दूसरे राज्यो के लोगो ने सुने भी नहीं होते।  जैसे अगर किसी नॉन ब...