रामराज्य का भांडा फोड
रामराज्य शब्द का उपयोग एक आदर्श समाज व्यवस्था के रूप में किया जाता है ऎसी व्यवस्था जिसमें समाज के सभी लोग सुखी हो सम्पन्न हो। पुरातनवादी ही नही बल्की खुदको सेक्युलर कहने वाले भी इस शब्द का उपयोग ज़रूर करते है आदर्श समाज व्यवस्था के रूप में। रामराज्य को , राम के समय की शासन और समाज व्यवस्था को , एक आदर्श में प्रस्तुत किया जाता है तो यह देखना जरूरी हो जाता है कि रामराज्य की विशेषताएं क्या थीं . क्या सचमुच रामराज्य एक आदर्श शासन प्रणाली थी जिस में लोग सुखी , समृद्ध और कर्तव्यनिष्ठ थे और जिस में शासक या राजा जनता के प्रति अपने दायित्वों को कुशलता से निभाता था ? उत्तर कांड में राम का राजा के रूप में उल्लेख आया है इसलिए रामराज्य कैसा था यह भी उत्तर कांड के आधार पर ही जाना जा सकता है। एक और बात ये भी है कि रामराज्य संकल्पना का इतना फेमस होना भी इस बात का प्रमाण है कि लोगो ने कभी उत्तर कांड को प्रक्षिप्त नहीं माना है राम की दिनचर्या उन की दिनचर्या ऐसी होती थी कि उस में राजकरण के लिए ध्यान देने का समय निकाल पाना संभव नहीं दिखता। राम की दिनचर्या गायकों और वादकों द्वा...